श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये निकली शोभा यात्रा में विधायक संजय प्रताप ने किया दान का आवाहन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये निकली शोभा यात्रा में विधायक संजय प्रताप ने किया दान का आवाहन

बस्ती :-  श्री अयोध्या धाम में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान की कड़ी में सोमवार को भानपुर जनसहयोग कार्यालय से दुबौली चौराहे तक रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के संयोजन में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।

रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि श्री अयोध्या धाम में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु लोग खुले मन से दान करें और इस बड़े उद्देश्य के सहयोगी, साक्षी बने।

इस अवसर पर चन्द्रशेखर चौधरी श्रीराम जायसवाल, रामसागर जायसवाल, गंगा सागर जायसवाल, परमात्मा प्रसाद पाण्डेय, रामनरायन वर्मा, राजेश, रिकूं तिवारी, रामभवन, राहुल पाण्डेय ने क्रमशः 11-11 हजार, एवं विनोद प्रसाद चौरसिया ने 500 रूपये का निधि समर्पण किया।

कार्यक्रम में संघ प्रचारक संतराम जी, ब्लाक प्रमुख राम नरेश चौधरी, जयेश जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, विनय नारायण, रामनिवास गिरी, अरविंद चौरसिया, बलराम सिंह, राकेश उपाध्याय, अतुल यादव, पिंटू यादव, राकेश चौरसिया, दीपांशु सिंह, अनिल कुमार पांड,े वीरू चौधरी, बिंदु गोपाल तिवारी, ओम प्रकाश, विकास शर्मा, बबलू चौधरी, मनोज कुमार, बंटी जयसवाल, विक्की गुप्ता, शिवा प्रकाश सोनी, उमेश गुप्ता, विकास सिंह, यस जयसवाल, बेचन प्रसाद, लव कुश पांडे, अरविंद तिवारी, मेहीलाल अनिल सिंह डब्लू पाठक प्रधान गढ़ पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र वासी मौजूद रहे। यह जानकारी रूधौली विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

error: Content is protected !!
×