सदर विधायक दयाराम चौधरी ने किया तीन दिवसीय सौर ऊर्जा प्रशिक्षण का उद्घाटन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सदर विधायक दयाराम चौधरी ने किया तीन दिवसीय सौर ऊर्जा प्रशिक्षण का उद्घाटन

बस्ती :- सदर विधायक दयाराम चौधरी ने गुरूवार को बड़े वन के निकट सतीश ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय सौर्य ऊर्जा प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण के द्वारा युवा अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। सौर्य ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं।

विधायक दयाराम चौधरी ने प्रशिक्षण लेने वाले 50 छात्रों में डेªस और टूल किट का वितरण करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। सतीश ग्रामोद्योग संस्थान के मनीष श्रीवास्तव, अम्बर श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित 50 छात्रोें को तीन दिनों के भीतर विशेषज्ञों द्वारा सौर्य पैनल, कम्प्यूटर प्रशिक्षण आदि की जानकारी दी जायेगी जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके।

आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवास्तव ने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि प्रशिक्षण के बाद सेवा मित्र पोर्टल के माध्यम से इन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रवीर सिंह, राजकुमार शुक्ल, अजय श्रीवास्तव, नीरज यादव, शिफाली श्रीवास्तव, विन्दवासिनी देवी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×