सपा की बैठक में सदस्यता अभियान चलाने पर जोर
बस्ती :- समाजवादी पार्टी बस्ती सदर विधानसभा कमेटी की बैठक अध्यक्ष मो0 सलीम की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में बूथ, सेक्टर स्तर की कमेटियों को सक्रिय करने, सदस्यता अभियान तेज करने, मतदाता सूची की बूथ स्तर पर जांच कर जिनके नाम छूटे हो या कट गया है उन्हें शामिल कराने, नये नाम बढवाने आदि पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बूथ स्तर की मजबूती से ही 2022 में जीत का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। कहा कि बूथ स्तर के पदाधिकारी लोगों के सीधे सम्पर्क में रहे और यदि किसी की कोई समस्या हो तो समाधान का प्रयास करें।
बस्ती सदर विधानसभा कमेटी की बैठक में पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, ज्ञान चन्द चौधरी, सिद्धेश सिन्हा, अरविन्द सोनकर, महेश तिवारी, अभिषेक उपाध्याय, जावेद, गुलाब सोनकर, आर.डी. निषाद, शैलेन्द्र दूबे, रजवन्त यादव, धु्रवचन्द्र चौधरी, बैजनाथ शर्मा, पवन यादव आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में जितेन्द्र गौड़, एजाज अहमद, कोईल यादव, संदीप राजभर, रजनीश यादव, युगुल किशोर चौधरी, लालजी चौधरी, अजय यादव, अमित गौड़, वैजनाथ शर्मा, आमिश खान, जोखू लाल यादव, रामवृक्ष यादव, मो0 सलीम, उमर हारिश, धर्मदेव यादव, गोरख यादव, अनिल निषाद, अखिलेश यादव, अनवर जमाल, भुट्टुर प्रधान, निजामुद्दीन खन्ना, जहीर, रामअवध चौधरी मो. अकरम, परशुराम यादव, जुवैदा खातून, प्रशान्त यादव, रामकेश विश्वकर्मा, हनुमान यादव के साथ ही बूथ स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।