सपा ने महेंद्रनाथ यादव के नेतृत्व में किसान घेरा कार्यक्रम आयोजित कर नए किसान बिल के वापसी की मांग की
बस्ती :-(संवाददाता) प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शुक्रवार को पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में जनपद के अनेक ग्राम पंचायतों में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को तीन कृषि कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी दिया । कहा कि यह काला कानून है, देश के किसान इससे तबाह हो जायेेंगे।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने नगहरा वैडिहार चौराहा एवं वाल्टरगंज के भरौली गांव में आयोजित समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों पर जबरिया नये तीन कृषि कानून थोप देना चाहती है जबकि किसानों के किसी संगठन ने ऐसी कोई मांग नहीं किया था। कहा कि सरकार किसानों को पुनः कार्पोरेट का गुलाम बना देना चाहती है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से डारीडीहा, भैसहिया, लबनापार, जामडीह, रामनगर, रूधौली, चकदहा, सोनूपार, मथुरापुर, गनेशपुर, रघवापुर, नगर के साथ ही अनेक गांवों में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम आयोजित कर किसान समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही उन्हें नये कृषि कानूनों के खामियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अलग-अलग गांवों में मुख्य रूप से शैलेन्द्र दूबे, कक्कू शुक्ल, राजेन्द्र चौधरी, धु्रवचन्द चौधरी, राघवेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर यादव, मोहम्मद जावेद, अखिलेश यादव, अभिषेक उपाध्याय, अब्दुल मोईन, लोकेश यादव, रघुनन्दन राम साहू, फूलदेव यादव, सुशील यादव, विश्वम्भर चौधरी, राहुल निषाद, धर्मात्मा यादव कोईल, रजवन्त यादव, जोखूलाल यादव, प्रशान्त यादव, रियाज अहमद, श्याम सुन्दर यादव, बंटी प्रजापति, जगदीश यादव,अमर अग्रहरि, गोरखनाथ गोस्वामी, शहाबदभ्न, रामनाथ प्रजापति, अमित यादव, पवन मोदनवाल, सुजीत यादव, हनुमान प्रसाद चौधरी, दिलीप यादव, शमीउल्लाह आदि के नेतृत्व में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को तीन कृषि कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी दिया ।