सरकार द्वारा लाया गया बिल किसानों के हित में,बहकावे में न आए : सांसद - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सरकार द्वारा लाया गया बिल किसानों के हित में,बहकावे में न आए : सांसद

बस्ती :- वर्तमान भारत सरकार द्वारा लाया गया बिल पूरी तरह किसानों व देश के हित में है। आज कांग्रेश जिसका विरोध कर रही है। दरअसल यह बिल वह स्वयं लाना चाहती थी। उक्त बातें भीटी मिस्र में स्थित किसान गोष्ठी के दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा। कि इस बिल के आ जाने से किसान अपने अनाज को स्वतंत्र रूप से देश के किसी बाजार में बेच सकता है। इस बिल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बिचौलियों को मोदी जी ने हटा दिया है जिससे किसानों की आए में वृद्धि होगी। उन्होंने सरकार की। 6 साल बेमिसाल का जिक्र करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण हो या धारा 370 हटाना कठोर फैसले लिए गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है। मौजूदा सरकार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। गरीब हो या कोई अति पिछड़ा सभी को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख हरैया योगेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन हरैया ध्रुव नारायण सिंह ने भी। संबोधित किया। इस मौके पर मनोज पाठक पूर्व मंडल अध्यक्ष परसा, प्रदीप सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष हरैया, लक्ष्मीनिवास निवास पांडे पूर्व प्रधान भीटी मिश्र, गंगासागर पाठक, राम नरेश यादव, राम सजन बर्मा, राम सुरेश यादव, सूर्य बली सिंह सहित अन्य गणमान्य तथा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के आयोजक विनय सिंह भारद्वाज ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
×