सामुदायिक भवन और सामुदायिक शौचालय का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण और शिलान्यास ऑनलाइन
बस्ती :- मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की ग्राम पंचायतों में निर्मित किए गये 18847 सामुदायिक शौचालयों एवं 377 पंचायत भवनों का ई-लोकार्पण, 35058 सामुदायिक शौचालयों एवं 21414 ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी क्रम में जनपद बस्ती के 163 सामुदायिक शौचालयों एवं 36 ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं 1072 सामुदायिक शौचालयों एवं 722 ग्राम पंचायत भवनों का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्वच्छता अपना करके पुर्वान्चल में जेई और एईएस को नियत्रित किया गया है। वर्ष 2017 से पहले पुर्वान्चल में इस बिमारी से सैकड़ो मौते होती है। उन्होने कहा कि गाॅव में निर्माण कराये जा रहे पंचायत भवनों की गाॅव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हम सभी गाॅव को आप्टिकल फाईवर से जोड़ रहे है।
उन्होने कहा कि प्रदेश के 59 हजार ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनवाकर स्वच्छता के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध करायेंगे। इनके रख-रखाव की जिम्मेदारी एक महिला को दी जायेंगी। इसी प्रकार 59 हजार गाॅव में ग्राम सखी तैनात की जायेंगी, जो बैंकिंग की सुविधाए उपलब्ध करायेंगी। इसी प्रकार 100 दिन के भीतर हम सभी स्कूलों एवं आगनबाड़ी केन्द्रों को पाईप लाईन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायेंगे।
उन्होने पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान वित्त आयोग एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व मनरेगा कन्वर्जन्स के अन्तर्गत निर्मित किए जा रहे सामुदायिक शौचालयों और पंचायत भवनों का ई-लोकार्पण किया। इस दौरान केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी, ग्राम विकास विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टेªट सभागार में विधायक रवि सोनकर, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, उप निदेशक पंचायत अमरजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चैधरी, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, विजय कुमार राजू, विमल पाण्डेय, उपस्थित रहें।
इसके साथ ही जनपद के 14 विकास खण्डों पर भी कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए स्थानीय प्रतिनिधियों के उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा किए जा रहे ई-लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम के प्रसारण को दिखाया गया। इसके लिए बड़ी टीवी स्क्रीन लगाकर आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधानगण, बीडीसी सदस्यगण उपस्थित रहें। जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों-अधिकारियों, ग्राम पंचायत सदस्यों और आम नगरिको को भी वेबकास्टिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण से जोड़ा गया।