सामूहिक बलात्कार का मामला ,4 लोगो पर केस दर्ज - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सामूहिक बलात्कार का मामला ,4 लोगो पर केस दर्ज

बस्ती (उ.प्र.) :- स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

मामले में छब्बीस अक्टूबर को सुबह करीब पांच बजे तीस वर्षीया विवाहिता युवती के साथ नित्य क्रिया हेतु गांव के बाहर तालाब के पास जाने पर घात लगाए बैठे लोगों द्वारा मुंह दबाकर तालाब की आड़ में उठा ले जाकर सामूहिक बलात्कार करने और जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। मामले में दो सगे भाईयों सहित चार लोगों को नामजद करते हुए दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भादवि. की धारा 376 डी और 506 के अन्तर्गत कोतवाली बस्ती में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध बताया जा जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!
×