सीडीओ ने वृद्धों में किया कम्बल का वितरण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सीडीओ ने वृद्धों में किया कम्बल का वितरण

बस्ती :-  सिक्ख धर्म में सेवा का सर्वाधिक महत्व है, पूर्वान्चल सिक्ख वेलफेयर सोसायटी ने श्री गुरूनानकदेव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में गरीबोें, वृद्ध जनों में निःशुल्क कम्बल वितरण का जो संकल्प लिया है वह सराहनीय है। यह विचार मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने शनिवार को सोसायटी की ओर से वृद्धा आश्रम बनकटा के वृद्ध जनों में कम्बल वितरित करते हुये व्यक्त किया।

कम्बल वितरण से पूर्व वृद्धा आश्रम बनकटा में श्री गुरूनानकदेव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शबद, कीर्तन गुरू का अरदास हुआ। सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार जगबीर सिंह ने कहा कि वृद्ध जनों की सेवा सबसे महत्वपूर्ण है। यह अभियान समूचे प्रदेश में चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा। वृद्ध जनों को जब कम्बल मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। सोसायटी की ओर से मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को सिरोपा भेंट किया गया।

?

इस अवसर पर पूर्वान्चल सिक्ख वेलफेयर सोसायटी की ओर से 40 सेवादारों में प्रमाण-पत्र का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी आर.एन. यादव, वृद्धा आश्रम के प्रबंधक अतुल शुक्ल, ए.एन. त्रिपाठी, बाबा मोहन महाकाल, ज्ञानी प्रदीप सिंह, गुरूजीत सिंह, सरदार हरदीप सिंह, दीपू, कुलवन्त सिंह, सतनाम सिंह, दमनप्रीत सिंह, दुर्गेश सिंह, अमनदीप सिंह, चित्रांश क्लब के राजेश श्रीवास्तव, अवनीश श्रीवास्तव, अमृत पाल सिंह, राघवेन्द्र शुक्ला, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, सतनाम सिंह, गुरूजीत कौर, भूपेन्द्र कौर, परमजीत कौर, हरमन सिंह बीर आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×