सी टू कार्यालय पर संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति ने किया प्रदर्शन,प्रशासन को सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सी टू कार्यालय पर संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति ने किया प्रदर्शन,प्रशासन को सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) लगातार चल रहे संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति के देशव्यापी चक्काजाम, धरना ,प्रदर्शन के आवाहन के क्रम में किसान सभा सहित कई जंन संगठनों ने किसान आंदोलन के मांगो के समर्थन में न्याय मार्ग स्थित सीटू कार्यालय पर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित 04 सूत्रीय ज्ञापन प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे नायाब तहसील दार को दिया गया।

तीनो किसान विरोधी काले कानून वापस लिए जाने ,एमएसपी की कानूनी गारंटी दिए जाने ,प्रस्तावित विद्दयुत विधेयक वापस लिए जाने सहित 26 जनवरी को हुई गिरफ्तार किसानों की रिहाई समेंत दर्ज मुकदमें वापस लिए जाने की मांग शामिल रही।

प्रदर्शन में किसान सभा के साथ ही ,खेएमयू ,सीटू, एटक,जनवादी महिला समिति, जनौस के साथ ही इंकलाबी नौजवान सभा से जुड़े नेता , पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सरकार के कारपोरेट के दवाब में होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को अनावश्यक टकराव नही करना चाहिए।किसानों की मांगों को मानना ही उचित होगा।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से कामरेड के के तिवारी,राम गढ़ी चौधरी,अशरफी लाल गुप्ता ,राम लौट ,सिया राम सोनकर ,शेष मणि, ध्रुव चंद ,उर्मिला चौधरी, पूनम,सुंदरी,बशेनू, बिफई राव ,नीलू गौड़ ,सोनी, वंदना ,हीरालाल ,मोहन शर्मा ,राम अजोर ,नवनीत यादव ,अनिता,शिव चरण, बैजनाथ,जोगेंद्र,प्रकाश,विशाला,विमला गौड़,बीना,काशी राम राकेश प्रमोद,उदयराज,वारिस ,सीताराम शर्मा, जमील अहमद,भगवान दीन, बरकतउल्ला, कुसलावती, राम सागर, मीना, दुर्गावती,निर्मला देवी,दुर्गा प्रसाद, राम राज ,रणविजय,दिलीप कुमार,अमर बहादुर,संजय,अनिल कुमार,लाल चंद्र शिवपूजन,रामसकल ,रामदीन सोनकर, दुर्गेश सोनकर, मनका,प्रानपति,राम रति, आरती, सुनीता, कीर्ति,राम पति ,धर्मा,रुकसाना बेगम, शकुंतला,चंपा देवी, भानमती, सुमन, संगीता, विद्या, गीता,इंद्रावती,सावित्री, परशुराम,राबिया खातून,लालता प्रसाद,कृष्णा चौधरी,राम स्वार्थ,शांति,अनिनूनीशा,राम लगन वर्मा, मुराली यादव, राजेन्द्र चौधरी, शैलेन्द्र कुमार,जावेद अहमद,शमीम खान ,अजय कुमार,राम निवास,गौरी शंकर आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×