स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जमा करवाया जाएगा बिजली का बिल
बस्ती :- विद्युत बिल जमा करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहो तथा कोटेदारों का सहयोग लिया जायेंगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसके लिए सभी एसडीएम को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि वर्तमान में सहज सेवा केन्द्र द्वारा विद्युत बिल जमा कराया जा रहा है। इसके लिए उन्हें कुछ धनराशि भी प्राप्त होती है। अधिशासी अभियन्ता हेमन्त सिंह ने बताया कि बनकटी ब्लाक में महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बिल जमा कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी संबंधित अधिशासी अभियन्ता के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करें तथा विद्युत बिल जमा कराये। साथ ही डिस्कनेक्टेड के केस में भी धन जमा कराये। इसके साथ ही प्राइम टाइम मंे छापेमारी करने में विद्युत विभाग का सहयोग करें। उन्होने विभिन्न विभागों के विद्युत बिल बकाये तथा उससे वसूली की स्थिति की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि बकायेदार सभी विभागों को अलग-अलग बिल उपलब्ध करा दें।