स्वास्थ्य केंद्रों के सभी डॉक्टर ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

स्वास्थ्य केंद्रों के सभी डॉक्टर ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा

बस्ती :- बस्ती जिले के सभी CHC/ PHC चिकित्सा प्रभारियों ने अपने पद से आज सामूहिक इस्तीफा इस्तीफा डिप्टी सीएमओ को सौंप दिया।

सभी एमसीएमओ का कहना है कि प्रशासन द्वारा हम लोगों पर कोरोना के कम सैंपल कम होने पर  प्रशासन का सहयोग न करने का  आरोप लगाया है।इसके साथ चिकित्सकों का कहना है कि बार- बार प्रशासनिक कार्यवाही करने की धमकी दी जा रही है।

इस तरह से हम लोगों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि गांव में सैम्पलिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था न होने से टीम को होती है ।सुरक्षा व्यवस्था ना होने से अनहोनी को आशंका बनी रहती है।

सभी एमओआईसी ने डिप्टी सीएमओ फकरेयार हुसैन को सौपा 11 सूत्री ज्ञापन सौंप दिया है।

 

1
error: Content is protected !!
×