हयात हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में किया मरीजो का उपचार
बस्ती :- शहर का प्रख्यात हॉस्पिटल हयात हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने बेलाड़ी के रानीपुर ग्राम सभा के हनुमान मंदिर कुटिया बगीचा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें परामर्श के साथ निःशुल्क सुगर और बीपी का परीक्षण किया गया। मरीजो में दवाओ का भी वितरण किया गया। इस दौरान हयात हॉस्पिटल के चेस्ट फिजीशियन डॉ0ए0के0वर्मा, डॉ0 सैय्यद जुबैर, महिला और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 फरहा कौसर ने मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 400 मरीजो का उपचार कर दवाये वितरित किया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजक समाजसेवी सुनील सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाना मेरी प्राथमिकता है। इलाज के अभाव में कोई मरीज न रहे इसके लिए प्रयास जारी रहेगा। सुनील सिंह ने हयात हॉस्पिटल के चिकित्सकों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार से स्वास्थ्य शिविर में हयात हॉस्पिटल के चेस्ट फिजीशियन डॉ0ए0के0वर्मा, डॉ0 सैय्यद जुबैर, महिला और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 फरहा कौसर ने मरीजो का उपचार किया ये बेहद सराहनीय है। हयात चिकित्सालय के जनसंपर्क अधिकारी गौरव सिंह ने शिविर में मरीजो का मार्गदर्शन किया।
हयात हॉस्पिटल के चेस्ट फिजीशियन डॉ0ए0के0वर्मा, डॉ0 सैय्यद जुबैर, महिला और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 फरहा कौसर ने समाजसेवी सुनील सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हेतु हयात हॉस्पिटल की टीम का हमेशा ही सहयोग मिलेता रहेगा।
इस दौरान मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट और कंबाइन आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 200 लोगो में निःशुल्क मास्क का वितरण कर स्वास्थ्य कार्य में सहयोग किया। मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट और कंबाइन आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों में आकाश गुप्ता, विपिन कुमार, मो जुनैद अंसारी, अब्दुल कलाम, दीपक उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में अमित सिंह, भोलू सिंह, सौरभ सिंह, अजय सिंह, भगवान दास, बब्बू, अखिलेश, चुनचुन पटेल, सगीर आदि लोगो का सराहनीय योगदान रहा।