हरिराम जयसवाल घोषित किए गए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

हरिराम जयसवाल घोषित किए गए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य

बस्ती :- प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलाद दामोदरदास मोदी राष्ट्रीय संगठन जय घोष महाराज द्वारा हरिराम जयसवाल एक वरिष्ठ समाजसेवी है समाज सेवा को देखते हुए प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना द्वारा हरिराम जयसवाल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य घोषित किए गए बस्ती भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक व योग शोशल सोसायटी के प्रदेश सह संयोजक राधेश्याम कमलापुरी ने बधाई देते हुए कहा कि हरिराम जयसवाल के इस पद पर उनके सभी शुभचिंतको में खुशी की लहर है और प्रधानमंत्री के जनकल्याण कारी योजना को जन जन तक पहुंचाने एवं लाभ दिलाने की बात कहे।

आशीष उर्फ़ कल्लू, अमीर चंद गुप्ता, दीपक गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, जीतलाल मोदनवाल, राजेश कमलापुरी, विजय गुप्ता, शैल जायसवाल, किरन जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, राजेश कसौधन, सौम्या पांडेय, संतोष शुक्ला, वरूण पांडेय आदि सभी लोगों ने हरिराम जयसवाल को बधाई दी और शीर्ष नेतृत्व को आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!
×