हरैया तहसील में 16 समस्याओं का हुआ निस्तारण
बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। तहसील हर्रैया में सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन अवसर पर उन्होने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस दौरान शिकायतकर्ता को भी सुनें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, ज्वाइंट मजिस्टेªट हर्रैया नन्द किशोर कलाल, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा इन्द्रपाल सिंह ने शिकायतों की सुनवाई कर उनके निस्तारण का निर्देश दिया।
तहसील दिवस में कुल 204 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 16 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को 15 दिवस के भीतर निस्तारण का निर्देश दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान का संचालन तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप ने किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी, बीएसए जगदीश शुक्ल, रामनगीना यादव, संदीप वर्मा, उदय प्रकाश पासवान, एवं विभागीय अधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहें।