हरैया BDO के खिलाफ जांच टीम गठित - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

हरैया BDO के खिलाफ जांच टीम गठित

  1. बस्ती :-  खंड विकास अधिकारी हर्रैया के खिलाफ विधायक अजय सिंह द्वारा की गई लिखित शिकायत पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रकरण की मजिस्ट्रेटियल जांच हेतु कमेटी गठित की है।

बताते चलें कि हरैया विधायक अजय सिंह ने बीडियो हरैया के खिलाफ बिंदुवार लिखित शिकायत की थी, जिस पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एक जांच कमेटी गठित की है, जिसमें मुख्य राजस्व अधिकारी को अध्यक्षत तथा अपर उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह को सदस्य नामित किया है, इसके साथ ही उन्होंने जांच कमेटी को 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया है।

 

×