हाईवे पर डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी बाल बाल बची जान
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) आज रात करीब 8 बजे के आसपास नोएडा से बिहार जारी एक गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई । बता दे की गाड़ी संख्या up 16c m 8734 बिहार जा रही थी , बस्ती के गोटवा के निकट तेज रफ्तार से जा रही गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई है जिसमें गाड़ी अगला हिस्सा क्षति ग्रस्त हो गया और एक बड़ा हादसा टल गया। गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे जो कि सुरक्षित है ।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस और पुलिस पहुंच चुकी थी।।गाड़ी चालक सतेंद्र सिंह पुत्र धर्मपाल ने बताया कि डिवाइडर का कट नहीं दिखा जिससे गाड़ी डिवाइडर पर चढ गई और लेकिन ईश्वर की कृपा से सब सुरक्षित है। ये लोग किसी बुजुर्ग का इलाज करवाकर दिल्ली से वापस बिहार जा रहे थे।
बाद में पुलिस गाड़ी में सवार लोगो को पुलिस चौकी फुटाहिया ले गई।