Wednesday, October 15, 2025
बस्ती

ग्राम प्रधान ने गिनाई उपलब्धियांः कहा भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहें ग्रामीण

बस्ती। साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकरी नासिर की ग्राम प्रधान श्रीमती भानमती ने कहा है कि शासन की मंशा के अनुसार ग्राम  पंचायत में नाली निर्माण, सीसी रोड, पंचायत भवन एवं सम्पर्क मार्ग, विद्यालय परिसर एवं ईदगाह के सामने  मिट्टी पटाई कार्य  बकरी सेड, पशु सेड आदि का निर्माण कार्य कराया गया है।
पकरी नासिर ग्राम पंचायत की आवश्यकताओं को देखते हुये हर संभव प्रयास जारी है।  इसके बावजूद सोशल मीडिया के कुछ लोग चंद लोगोें केे उकसाने पर मनगढन्त चीजे बिना सच्चाई को समझे प्रसारित कर रहे हैं।
बताया कि ग्रामीण स्वयं ऐसे वीडियों को खारिज करते हैं।  ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि इस प्रकार का भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहे।