जर्जर सड़को से त्रस्त हुए क्षेत्रवासी

बस्ती :- सरकार द्वारा चलाए गए गड्ढा मुक्त उत्तर प्रदेश मिशन की पोल खुल रही है । कुसौरा बाजार शिव चौराहे से नौली तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे और पूरी की पूरी सड़क टूट चुकी है। शिव चौराहे से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बनी पुलिया आज ट्राली ट्रैक्टर के वजह से टूट गई है जिसे आने जाने वालों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
आदिल खान,संयोजक,क्रांतिवीर पिरई ख़ाँ स्मृति बस्ती ने बताया पुलिया हुई क्षतिग्रस्त रानीपुर,गोविंदापुर, ईदगाह, मोहम्मदपुर जगदीशपुर सहित दर्जनों गांव का यह मुख्य रास्ता है। काफी दिनों से यहां के लोगों की मांग है कि इस रास्ते को जल्द से जल्द पुनः निर्माण कराया जाए।

