Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी सैमुअल पॉल ने नगर पालिका परिषद अकबरपुर सीमा अंतर्गत जल निकासी का किया स्थलीय निरीक्षण 

अम्बेडकर नगर :- (मार्तण्ड प्रभात) जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा नगर पालिका परिषद अकबरपुर सीमा अंतर्गत नाली,नालों एवं उनमें जल निकासी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने नगर पालिका परिषद अकबरपुर में स्थित पटेल नगर तिराहा कोतवाली से लेकर सर्किट हाउस तक।पाठक कॉलोनी सहजादपुर, पंडाटोला शहजादपुर, शहजाद पुर चौक से सब्जी मंडी रोड। पार्क रोड, क्षेत्राधिकारी आवास, गोविंद पुर गणेशपुर वार्ड नंबर -6 तथा गांधी आश्रम में स्थित नाली ,नालों के सफाई कार्य का जायजा लिया गया।

अकबरपुर कोतवाली से लेकर सर्किट हाउस अकबरपुर नालों के ऊपर स्थित अतिक्रमण को तत्काल हटाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया गया साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि तत्काल अतिक्रमण हटाते हुए समुचित साफ-सफाई करवाया जाए। पाठक कॉलोनी तथा पंडा टोला शहजादपुर में स्थित नाला का जायजा लेते हुए उसकी और सफाई कराने का निर्देश दिया ।

जगजीवन यादव के प्लाट से मठिया मंदिर तक के आस पास एकत्रित जल निकासी हेतु नाली निर्माण ,मरम्मत हेतु जिलाधिकारी द्वारा ई.ओ.नगर पालिका को निर्देशित किया गया।शहजाद पुर चौक से सब्जी मंडी मार्ग पर स्थित नाली में पानी रुका हुआ पाया गया जिसे तत्काल अवरुद्ध पानी को निकासी के लिए नाली की सफाई कराने का निर्देश दिया। साथ ही नाली के ऊपर बने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।इसके उपरांत पार्क मार्ग पर स्थित नाला का जायजा लिया गया।

नाले के ऊपर संपर्क मार्ग की पुलिया टूटी हुई पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि इसका मरम्मत तत्काल कराना सुनिश्चित करें।ताकि पानी का बहाव न रुके और लोगों के आवागमन में कोई परेशानी न हो।

क्षेत्राधिकारी आवास के पास स्थित नाले की साफ-सफाई का करवाने का निर्देश दिया गया। नगर पालिका वार्ड नंबर-6 गोविंदपुर गणेशपुर में स्थित नालों का जायजा लेते हुए निर्देश दिया गया कि नाली की साफ- सफाई कराये।तथा आसपास के लोगों द्वारा नाली में कूड़ा न डालने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ई.ओ. नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि आसपास के गड्ढों में पानी एकत्रित होने से मलेरिया तथा चिकनगुनिया जैसी बीमारी हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए इन स्थानों पर दवा का छिड़काव किया जाए जिससे मलेरिया तथा चिकनगुनिया जैसी बीमारी को रोका जा सके।गोविंदपुर गणेशपुर वार्ड नंबर -6 में प्रधानमंत्री आवास का जायजा लिया गया।

वहां पर कुछ पात्र लाभार्थियों के आवास योजना का लाभ न मिलने की स्थिति में सभासद को पात्र लाभार्थियों की सूची के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर सुरेश कुमार मौर्य उपस्थित रहे।

×