Monday, July 14, 2025
बस्ती

दीपावली के शुभ अवसर पर सुशील हीरो दे रहा गाड़ियों पर भारी छूट

दीपावली के शुभ अवसर पर सुशील हीरो दे रहा गाड़ियों पर भारी छूट

बस्ती – सुशील हीरो स्टेशन रोड द्वारा दीपावली और धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रत्येक गाड़ियों के खरीद पर भारी छूट दी जा रही है । आपको बताते चलें सुशील हीरो के द्वारा दीपावली और धनतेरस की गाड़ियों की खरीददारी करने पर विशेष आफर दिया जा रहा है ।

ग्राहकों को हीरो परिवार से जुड़ने के लिए सुनहरा शुभ अवसर फेस्टिवल सीजन में हीरो आपके के साथ है त्योहार में -13500 रुपये तक की बचत सभी मॉडल एवं कलर पर दी जा रही है ।

पवन श्रीवास्तव मेनेजर ने बताया कि अपनी गाड़ी समय से बुक करा लें जिससे त्योहारों के सीजन में गाड़ी कलर मॉडल मिलने में कोई दिक्कत ना हो बुकिंग ₹1001 से लेकर शुरू की जाती है।  इसमें फाइनेंस में भी अच्छी-अच्छी स्कीम में आई हुई है जीरो परसेंट फाइनेंस ₹1 पर दिन फाइनेंस मार्जिन मनी पर और हर बाइक की खरीद पर एक निश्चित उपहार डिनर सेट दिया जा रहा है हीरो बाइक भारत की नंम्बर वन बिकने वाली गाड़ियां है । जो ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरता है ।

हीरो की सभी गाड़िया अच्छी टिकाऊ और ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़िया है । त्योहार दिवाली और धनतेरस की बुकिंग पर ग्राहकों को बंपर उपहार दिया जाएगा । बुकिंग आफर सीमित समय तक है अर्थात बुंकिग आफर 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक है।

×