दीपावली के शुभ अवसर पर सुशील हीरो दे रहा गाड़ियों पर भारी छूट

दीपावली के शुभ अवसर पर सुशील हीरो दे रहा गाड़ियों पर भारी छूट
बस्ती – सुशील हीरो स्टेशन रोड द्वारा दीपावली और धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रत्येक गाड़ियों के खरीद पर भारी छूट दी जा रही है । आपको बताते चलें सुशील हीरो के द्वारा दीपावली और धनतेरस की गाड़ियों की खरीददारी करने पर विशेष आफर दिया जा रहा है ।
ग्राहकों को हीरो परिवार से जुड़ने के लिए सुनहरा शुभ अवसर फेस्टिवल सीजन में हीरो आपके के साथ है त्योहार में -13500 रुपये तक की बचत सभी मॉडल एवं कलर पर दी जा रही है ।
पवन श्रीवास्तव मेनेजर ने बताया कि अपनी गाड़ी समय से बुक करा लें जिससे त्योहारों के सीजन में गाड़ी कलर मॉडल मिलने में कोई दिक्कत ना हो बुकिंग ₹1001 से लेकर शुरू की जाती है। इसमें फाइनेंस में भी अच्छी-अच्छी स्कीम में आई हुई है जीरो परसेंट फाइनेंस ₹1 पर दिन फाइनेंस मार्जिन मनी पर और हर बाइक की खरीद पर एक निश्चित उपहार डिनर सेट दिया जा रहा है हीरो बाइक भारत की नंम्बर वन बिकने वाली गाड़ियां है । जो ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरता है ।
हीरो की सभी गाड़िया अच्छी टिकाऊ और ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़िया है । त्योहार दिवाली और धनतेरस की बुकिंग पर ग्राहकों को बंपर उपहार दिया जाएगा । बुकिंग आफर सीमित समय तक है अर्थात बुंकिग आफर 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक है।

