नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति योजना का आनलाइन क्रियान्वयन प्रारम्भ

बस्ती :- नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना का आनलाइन क्रियान्वयन प्रारम्भ हो चुका है। उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी है। उन्होने बताया है कि कक्षा 1 से 10 तक के छात्र-छात्राए, जिनकी वार्षिक आय रू0 01 लाख की सीमा में हो, वे छात्रवृत्ति हेतु 30 सितम्बर 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। कक्षा 11 व 12 तथा स्नातक/परास्नातक के छात्र-छात्राए जिनकी वार्षिक आय रू0 02 लाख की सीमा के अन्तर्गत हो, तथा मेरिट-कम-मीन्स के तहत प्रोफेशनल कोर्स करने वाले, ऐसे छात्र-छात्राए जिनकी वार्षिक आय रू0 2.50 लाख की सीमा के अन्तर्गत हो, वे छात्रवृत्ति हेतु 31 अक्टूबर 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होने बताया है कि आवेदक अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी एवं जैन) का विद्यार्थी हो, वह भारत सरकार में सरकारी या निजी विश्वविद्यालयों/संस्थानों/महा

