Sunday, August 17, 2025
बस्ती

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति योजना का आनलाइन क्रियान्वयन प्रारम्भ

बस्ती :- नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना का आनलाइन क्रियान्वयन प्रारम्भ हो चुका है। उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी है। उन्होने बताया है कि कक्षा 1 से 10 तक के छात्र-छात्राए, जिनकी वार्षिक आय रू0 01 लाख की सीमा में हो, वे छात्रवृत्ति हेतु 30 सितम्बर 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। कक्षा 11 व 12 तथा स्नातक/परास्नातक के छात्र-छात्राए जिनकी वार्षिक आय रू0 02 लाख की सीमा के अन्तर्गत हो, तथा मेरिट-कम-मीन्स के तहत प्रोफेशनल कोर्स करने वाले, ऐसे छात्र-छात्राए जिनकी वार्षिक आय रू0 2.50 लाख की सीमा के अन्तर्गत हो, वे छात्रवृत्ति हेतु 31 अक्टूबर 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होने बताया है कि आवेदक अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी एवं जैन) का विद्यार्थी हो, वह भारत सरकार में सरकारी या निजी विश्वविद्यालयों/संस्थानों/महाविद्यालयों में अध्ययन कर रहा हो, अध्ययन किया जा रहा पाठ्यक्रम न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो तथा आवेदक ने पिछले वार्षिक बोर्ड/कक्षा की परीक्षा उत्तीण हो, आय प्रमाण पत्र तहसील से निर्गत हो, ऐसे छात्र-छात्राए आवेदन के पात्र होंगे।