Thursday, July 17, 2025
बस्ती

शाइन इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों को सम्मानित कर बढाया हौसला

बस्ती। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में  अच्छे परिणाम देने वाले शाइन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के छात्रों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर चेयरमैन अयाज अहमद द्वारा छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका हौसला बढाया गया।

अयाज अहमद ने कहा कि ये कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है कि छात्रों ने अच्छा परिणाम दिया है।  सफल छात्रों के  उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिनके नम्बर कम आए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नही वो भी एक लक्ष्य बनाकर  मेहनत करें तो निश्चित ही कामयाब होंगे ।

क्लास 10 में निशात परवीन ने 94ः फायजा निसार 91ः अरहमा माबूद 87.4,प्रिंस यादव 86.2ः,अर्शी सिद्दीकी 81.2, असलम वारसी 80ः एव क्लास 12 के मिर्जा उमैर, मो हमजा ,अखिलेश ,नेहा, समीरा नाज ,आयशा ,आदित्य को भी अच्छे मार्कर्स लाने पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल मो आसिफ, अली अरशद ,शास्वत त्रिपाठी, मिसकात, जय कुमार, नेहा मैंम ,इमरान सर ,यासिर आदि मौजूद रहे।

×