17 जनवरी को “राष्ट्र कौशल टाइम्स” मनाने जा रहा है 7 वां स्थापना दिवस
बस्ती :- बस्ती मण्डल मुख्यालय से प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचारपत्र राष्ट्र कौशल टाइम्स ने छः बर्ष का सफर सफलता पूर्वक पूरा करते हुए सातवे वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी अखबार के प्रकाशन मण्डल ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का फैसला लिया है।जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए राष्ट्र कौशल टाइम्स के संरक्षक एवं उपजा के प्रदेश सचिव जयन्त कुमार मिश्र ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि राष्ट्र कौशल टाइम्स ने हमेशा तथ्यात्मक खबरों के माध्यम से प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस बार कोरोना महामारी की वजह से जहां पूरा देश परेशान था वहीं समाचार पत्रों के प्रकाशन पर संकट खड़ा हो गया था।इतने विषम परिस्थिति के बावजूद भी राष्ट्र कौशल टाइम्स समाचारपत्र का नियमित प्रकाशन होता रहा है जो कि अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है।
श्री मिश्र ने बताया कि स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर लोहिया मार्केट में एक बैठक की गई। जिसमें समाचार पत्र के स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई ।
इस बैठक में डॉ राम कृष्ण लाल जगमग, एस पी श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, कपीश मिश्रा, लवकुश यादव, मनीष श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, अमर सोनी अनिल पाण्डेय, राजेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।