212 कंटोनमेंट जोन के साथ कुल संक्रमितों कि संख्या हुई 1111 - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

212 कंटोनमेंट जोन के साथ कुल संक्रमितों कि संख्या हुई 1111

 

बस्ती :- बस्ती के ऑनलाइन पोर्टल पर 39 नए कोरोना संक्रमितों के पाये जाने के बाद कुल संख्या 1111हो गयी है।

यह जानकारी जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने अपने सोशल साइट पर दिया है। कहा कि बस्ती के अभी तक के कुल 1111 संक्रमितों में से 717 स्वस्थ हो कर जा चुके है, अभी तक 33 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 360 सक्रिय संक्रमित विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती है।

आशुतोष निरंजन ने बताया है कि 360 सक्रिय संक्रमितों में एल -1,एल-2और कोविड हॉस्पिटल में जेएनवी रुधौली में 39, सीएचसी मुंडेरवा में 24,ओपेक हॉस्पिटल कैली में 89, पडरीबाबू परशराम पुर में 24 भर्ती है। होम आइसोलेशन में 127 लोग है जबकि 04 संस्थागत कोरेण्टाइन केंद्रों में कुल 138 संदिग्ध है।अभी 808 रिपोर्ट्स का आना बाकी है। जनपद में कुल कैंटमेन्ट क्षेत्रो की संख्या बढ़ कर 212 हो गयी है।

आशुतोष निरंजन ने नागरिकों से अपील किया है कि स्थितिया पूरी तरह से नियंत्रण में है। नागरिक गण मास्क का उपयोग जरूर करे साथ ही शारीरक दूरी के मानक बनाये रखे। 

जिलाधिकारी ने आंकड़ों के आधार पर समीक्षा करते हुए बताया कि बस्ती की रिकवरी दर लगभग 60% है जो कि प्रदेश में सबसे बेहतर जिलों में से है। कहा कि बस्ती में अभी तक 39846 सैंपल की जांच हो चुकी है ,यह संख्या पूर्वांचल के तमाम जिलों से बेहतर है। 

error: Content is protected !!
×