25 सर्वश्रेष्ठ सांसदों में शामिल हुए हरीश द्विवेदी  - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

25 सर्वश्रेष्ठ सांसदों में शामिल हुए हरीश द्विवेदी 

बस्ती :-  फेम इंडिया एशिया पोस्ट द्वारा किये गए सर्वेक्षण 2020 में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी को देश के 25 सर्वश्रेष्ठ सांसदो की सूची में चुना गया है। यह सर्वे लोकसभा के सरकारी आंकड़ों, मीडिया, सोशल मीडिया, आम जनता की राय के आधार पर किया जाता है।

मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि फेम इंडिया एशिया पोस्ट द्वारा किये गए सर्वेक्षण में मुझे देश के 25 सर्वश्रेष्ठ सांसदो में अपनी क्षमता और दक्षता के वजह से स्थान बनाने का मौका मिला है। ये सिर्फ बस्ती की सम्मानित जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के स्नेह और आशीर्वाद का परिणाम है।

आपके इन्हीं सहयोग की वजह से मुझे आप सबकी सेवा करने में और ऊर्जा मिलती है। राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी की इस उपलब्धि पर जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, विधायक अजय सिंह, सीपी शुक्ल, दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल, राजेंद्र नाथ तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, दयाशंकर मिश्र, सुशील सिंह, यशकांत सिंह, प्रेमसागर तिवारी, गजेंद्र सिंह सहित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों प्रसन्नता व्यक्त किया।

×