256 भूमिविवादो का हुए निस्तारण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

256 भूमिविवादो का हुए निस्तारण

बस्ती :- 01 नवम्बर से संचालित ऑपरेशन मीडिएटर अभियान के अंतर्गत दिनाॅक 30 नवम्बर तक कुल 15 कार्य दिवस में कुल 214 राजस्व ग्रामों में 321 भूमि विवाद में से 256 का निस्तारण किया गया। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि 256 प्रकरणों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया तथा 65 प्रकरण न्यायालय आदि में विचारधीन होने के कारण अनिस्तारित रहा।

उल्लेखनीय है कि आपसी भूमि विवाद के कारण अधिकांश अपराध होते है। भूमि विवाद छोटे-मोटे प्रकरण इस लिए भी निस्तारित नही हो पाते है क्योकि दोनो पक्षों में बात-चीत बन्द रहती है। कास्तकारों के मध्य उत्पन्न भूमि विवाद का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर करने पर अपराधो मेे कमी आयेगी तथा कानून व्यवस्था की स्थिति में गुणात्मक सुधार आयेंगा। इसको ध्यान में रखते हुए नवम्बर 2019 से जिले में आपरेशन मीडिएटर चलाया जा रहा है।

उन्होने बताया कि इस अभियान में थानावार राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन करके निजी भूमि विवादों का सुलह-समझौते के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस टीमों द्वारा की गयी उक्त कार्यवाही का प्रशंसा किया है।

×