5 महीने से घर पर बैठे थे, अब देखना है कि मैदान पर कैसा खेलते हैं-सुरेश रैना - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

5 महीने से घर पर बैठे थे, अब देखना है कि मैदान पर कैसा खेलते हैं-सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टॉर ऑलराउंडर सुरेश रैना का मानना है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिलाड़ियों के सामने कई नई चुनौतियां पेश आएंगी. उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने लिए विचारों की स्पष्टता अहम होगी. कोविड-19 महामारी के बीच यह टी-20 टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. 33 साल के रैना ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद मैदान पर वापसी पर सारी निगाहें टिकी हैं.

महामारी के चलते इस साल आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात कराया जा रहा है, जहां इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अंतर्गत 19 सितंबर से 10 नवंबर तक तीन स्थलों- दुबई, अबु धाबी और शारजाह में किया जाएगा.

डब्ल्यूटीएफ स्पोर्ट्स एप के वैश्विक ब्रांड दूत चुने जाने के बाद रैना ने वेबिनार में कहा, ‘यह आईपीएल यह देखने के लिए काफी दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी कैसे सोच रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आप विभिन्न तरह के हालात में खेलोगे और आईसीसी के भी बहुत सारे प्रोटोकॉल होंगे और साथ ही आपको हर दूसरे-तीसरे हफ्ते में कोविड-19 परीक्षण से गुजरना होगा.’

बीसीसीआई की मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को कम से कम पांच दफा कोविड-19 जांच में निगेटिव आने की स्थिति में ही यूएई में ट्रेनिंग शुरू करने की अनुमति दी जाएगी और आईपीएल के दौरान हर पांचवें दिन उनका परीक्षण किया जाएगा.

रैना ने कहा, ‘इसलिए मैं कहूंगा कि इन सभी जांच को कराने के बाद आपको दिमाग में स्पष्ट होना होगा कि आपको मैदान पर क्या करना है क्योंकि अंत में जब आप एक खेल का हिस्सा बन रहे हों तो आपको उस खेल का मजा लेने की भी जरूरत है.’

महामारी के कारण मार्च के बाद घर में रहने के बाद सफलता के लिए फिटनेस अहम होगी और वह बेताबी से टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘इस महामारी में खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतियां आई हैं और फिटनेस महत्वपूर्ण चीज है. शुक्र है कि हम पहले ही यूएई जा रहे हैं.’

रैना ने कहा, ‘मेरा मानना है कि सभी जांच आईपीएल से पहले हो जाएंगी और हम दिमागी तौर पर अच्छी स्थिति में होंगे क्योंकि पिछले पांच महीने से हम घर पर बैठे थे और यह देखना दिलचस्प होगा कि हम मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Avatar
Author: Martand Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
×