51 ब्राह्मणों का समूह हुआ ठगी का शिकार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

51 ब्राह्मणों का समूह हुआ ठगी का शिकार

बस्ती :- बस्ती जिले से 51 ब्राह्मणों का समूह ठगी का शिकार हो गया।

हुआ ये कि बस्ती और अयोध्या के 51 पंडितो का समूह सीतापुर जिले में किसी गांव में पूजा करवाने गया था।14 दिन की पूजा रही ।मन लगा के 14 दिन पूजा किया गया।जब चलने लगे तो भरपूर दक्षिणा मिली ।

सभी खुशी खुशी घर जाने की तैयारी करने लगे तभी एक ब्राह्मण को दक्षिणा में मिले रुपए के असली होने पर संदेह हुआ। दक्षिणा में  100, 200, 500 और 2000 के कुल साढ़े पांच लाख रुपए दिए गए थे।

। जांच किया गया तो पता चला कि सारे नोट फर्जी है। इस बात को लेकर शोर मच गया आसपास के लोग इकट्ठा हो गए ।पुलिस बुलाई गई लेकिन यजमान तब तक जा चुके थे एक व्यक्ति मिला जिसको पकड़ के पुलिस को सौंप दिया गया। और अंत में सब ब्राह्मण खाली हाथ घर लौट आए।

1
error: Content is protected !!
×