6 साल के बच्चे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

6 साल के बच्चे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बस्ती:- थाना क्षेत्र के कुर्दा गांव में  छह साल के मासूम की हत्या करने का आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी महेश चन्द्र उर्फ सुभाष को रेवता हरिशरणशुक्ल नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस दफनाए हुए शव को निकल कर पोस्टमॉर्टम कराये जाने की कार्यवाही कर रही है।

पुलिस के अनुसार सत्यनारायण निवासी कुर्दा चेरपुरवा ने तहरीर देकर बताया कि चार सितंबर को दिन में लगभग 11 बजे उनका बेटा छह वर्षीय आदर्श पड़ोसी महेश चन्द्र उर्फ सुभाष यादव के घर उनके छत पर उनके बच्चों के साथ खेल रहा था।

आरोप है कि इस दौरान महेश चन्द्र ने छत पर आदर्श को उठाकर पटक दिया था जिससे उसे काफी गंभीर चोट आई थी। इलाज के लिए बस्ती लाने पर डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया गया था। रास्ते में ले जाते समय बेटे की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक आदर्श के परिजनों ने उसी दिन उसके शव को दफनाया और इस संबंध में पुलिस को कोई भी सूचना नहीं दी गई थी। इसके बाद नौ सितंबर को आदर्श के पिता ने तहरीर थाने पर दी। इस आधार पर पुलिस ने महेश चंद्र उर्फ सुभाष यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था।

आरोपी की धरपकड़ करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, उप निरीक्षक उमाशंकर तिवारी, कांस्टेबल अभिषेक सिंह व शिव कुमार यादव शामिल रहे।

×