9 सीएचसी,पीएचसी कर्मचारी आए नो वर्क नो पे के दायरे में - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

9 सीएचसी,पीएचसी कर्मचारी आए नो वर्क नो पे के दायरे में

बस्ती :- 12 अक्टूॅबर को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 09 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 02 स्थायी तथा 07 संविदा/आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है।

स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी मरवटिया में 01 कर्मचारी एल0डी0सी0 उमरूल कैसजहां तथा विक्रमजोत में 01 कर्मचारी एम0ओ0 डाॅ0 विपिन सिंह ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।

इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी रूधौली में 03 कर्मचारी एम0ओ0 डाॅ0 संजय श्रीवास्तव, एम0ओ0 डाॅ0 प्रवीन चैधरी एवं नीलम गौड़, परसरामपुर में 01 कर्मचारी शशि रावत, कुदरहाॅ में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स दिनेश यादव, साॅउघाट में 01 कर्मचारी एम0ओ0आर0एस0बी0के0 डाॅ0 माधवी सिंह, कप्तानगंज में 01 कर्मचारी ए0आर0ओ0 ठाकुर प्रसाद यादव ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।

1
error: Content is protected !!
×