Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

वेद प्रकाश अध्यक्ष,राजदीप महामंत्री बने,अखिल भारतीय व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कप्तानगंज इकाई का हुआ गठन

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) वेद प्रकाश बने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कप्तानगंज इकाई के अध्यक्ष और राज दीप सिंह महामंत्री बस्ती 26 जुलाई अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बस्ती ने स्थानीय कप्तानगंज नगर पंचायत मैं बैठक कर कप्तानगंज बाजार की अपनी इकाई का गठन किया।

बैठक में जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला संरक्षक राजीव पांडे जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ जिला महामंत्री राम विनय जिला मंत्री सुनील सिंह जिला मंत्री व मीडिया प्रभारी हरि ओम प्रकाश लल्ला उपस्थित रहे कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरमणि पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से श्री वेद प्रकाश मिश्र को कप्तानगंज इकाई का अध्यक्ष श्री राजदीप सिंह को महामंत्री तथा सर्वेश कसौधन कोयुवा अध्यक्ष व दुर्गेश ओझा को युवा महामंत्री घोषित किया गया ।

इसी क्रम में सर्वेश ओझा, अजय कुमार कसौधन, हृदय राम चौधरी को संरक्षक राम लगन चौधरी ,जग प्रसाद गुप्ता को उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी को संगठन मंत्री राम प्रकाश गुप्ता को कोषाध्यक्ष, जय प्रकाश सोनी को मंत्री, विजय कुमार कसौधन को मीडिया प्रभारी चुना गया।

पूर्व व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ल ने कहा कि व्यापारी समाज अपने संगठन को थोड़ा सा मन, थोड़ा सा समय व थोड़ा सा धन देना सीख जाए तो व्यापारी समाज अपने समस्याओं का स्वयं समाधान कर सकता है मूल्य संवर्धित कर प्रणाली वैट तथा जीएसटी में बार-बार किए गए संशोधन व्यापारी संगठनों की एकता का प्रमाण है ।

सरकारों ने जिस प्रकार से व्यापारी बीमा योजना लागू की है उसी प्रकार व्यापारी पेंशन योजना भी शीघ्र लागू की जानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ जिला महामंत्री राम विनय पांडे ने कहा अपने हिस्से को लड़कर कैसे प्राप्त किया जा सकता है इसे व्यापारी व्यापार मंडल से जुड़कर ही जान पाएगा इसलिए कप्तानगंज में एक मजबूत व्यापारिक संगठन की आवश्यकता है।

उपस्थित पदाधिकारियों का कप्तानगंज अध्यक्ष वेद प्रकाश व महामंत्री राजदीप सहित कई वरिष्ठ व्यापारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया नवगठित इकाई को शुभकामना देते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरमणि पांडे ने कहा की व्यापारी अपने व्यवसाय के साथ सामाजिक सुख दुख का भागी होता है लेकिन संकट की घड़ी में समाज व्यापारी के साथ खड़ा नहीं होता इसलिए व्यापारी को अपने सम्मान की रक्षा के लिए अपना संगठन बनाकर समाज में अपनी पहचान बनानी चाहिए।

। कार्यक्रम में सुधीर कुमार, सर्वेश चंद्र, सुखराम पटेल, दुर्गा प्रसाद, संजय, बासु ,अजय कुमार, अरमान, राकेश गुप्ता, हरिशंकर कसौधन ,राम बहाल ,शशांक ,आशीष कुमार, दीपक कुमार, राजकुमार ,सुदीप कुमार ,जगदीश प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे

×