Saturday, August 16, 2025
राजस्थान

पचपदरा से भाजपा प्रत्यासी के चुनावी जनसभाओं में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़

पचपदरा से भाजपा प्रत्यासी के चुनावी जनसभाओं में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़

दूसरे दलों के प्रत्याशियों को सता रही हार की चिंता

बाडमेर 22 नवम्बर 2023 (ब्यूरो) – पचपदरा से भाजपा प्रत्याशी अरुण चौधरी ने आज अपने चुनावी दौरे में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना तय है, इस से प्रदेश में विकास कार्यो में तेजी आएगी केंद्र में भाजपा सरकार के साथ साथ राजस्थान में भी भाजपा की सरकार होने पर प्रदेश को हर क्षेत्र में उन्नति के पथ पर बढ़ावा मिलेगा।

उन्हों ने अपने चुनावी दौरे में लोगो से वोट की अपील करते हुए कहा कि यदि पचपदरा के लोग उन्हें अपना आशिर्वाद देते हैं ओर जीत दिलवाकर विधानसभा भेजते हैं तो वे पचपदरा के लोगो को सभी समस्याओं से निज़ात दिलवाएंगे खास तौर पर इन दिनों पचपदरा के लोग बिजली व पानी की समस्या से जूझ रहे हैं जिसे वो प्रमुखता से हल करवाएंगे।

भाजपा प्रत्याशी के इन चुनावी जनसभाओं में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लग रहा है कि पचपदरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण चौधरी का जनाधार दिनों दिन बढ़ रहा है जिसे देख कर लग रहा है कि दूसरे दलों के प्रत्यासियों को हार की चिंता सताने लगी है।

अरुण चौधरी ने आज पचपदरा के विधानसभा क्षेत्र के बालोतरा शहर के साथ साथ दुधवा,दुधवा मल्लीनाथ,खटु बोटाला चांदेसरा, गोल स्टेशन भीमरललाई दर्जनभर गांवों में चुनावी दौरा कर लोगो से वोट की अपील की भाजपा प्रत्याशी अरुण चौधरी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता व हजारों कार्यकर्ता भी चुनावी जनसभाओं में साथ थे।