Sunday, August 31, 2025
बस्ती

हीरो के रंग, गांव के संग ” कार्यक्रम में सम्मानित किए गए ग्राम प्रधान और ग्राहक 

हीरो के रंग, गांव के संग ” कार्यक्रम में सम्मानित किए गए ग्राम प्रधान और ग्राहक 

 बस्ती । “हीरो के रंग, गांव के संग” कार्यक्रम में सुशील हीरो स्टेशन रोड बस्ती के प्रोपराइटर प्रेम कुमार अग्रवाल शशांक अग्रवाल हीरो मोटोकोर्प एचएफ डीलक्स सुपर स्प्लेंडर सभी मॉडल की गाड़ियों का शानदार प्रमोशन राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के प्रांगण में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।

अमर उजाला और हीरो मोटोकॉर्प ने मिलकर सुशील हीरो स्टेशन रोड बस्ती के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती मैं दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया इसमें हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक हीरो एचएफ डीलक्स का प्रमोशन किया गया।

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्राम प्रधान तथा अन्य लोगों ने भाग लिया और बाइक की टेस्ट राइड के जरिए इसके दमदार फीचर्स का अनुभव किया।  हीरो एचएफ डीलक्स को इसके शानदार गुडो जैसे कि मजबूत बनावट बेहतर माइलेज दमदार पावर और काम मेंटेनेंस के लिए काफी सराहा गया । इसके अलावा बाइक में यूएसबी चार्जर की सुविधा से और अधिक उपयोगी बना दिया।

पवन श्रीवास्तव ने इस बाइक को समझौता नहीं टैगलाइन के साथ प्रमोट किया गया है । जो इसकी उच्च गुणवत्ता और बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाता है। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने हीरो मोटोकॉर्प के सेटअप पर बाइक की टेस्ट राइटली और इसके फीचर के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की ।

इस अवसर पर सुशील हीरो स्टेशन रोड बस्ती के तरफ से संजय तिवारी विपिन जायसवाल हीरो फिनकॉर्प की तरफ से परवीन प्रवीण त्रिपाठी सभी ग्राहकों को टेस्ट राइड कराया। आए हुए सभी संभ्रांत ग्रहको और ग्राम प्रधान का आभार प्रकट किया।