एसी बस बनी आग का गोला, चलती बस में लगी आग 5 यात्रियों की जल कर मौत,

एसी बस बनी आग का गोला
चलती बस में लगी आग 5 यात्रियों की मौत
लखनऊ में बड़ा हादसा
लखनऊ ।(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान पथ पर दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लगने से 5 लोग जिंदा जल गए। बाकी लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई । बस में कुल 60 यात्री सवार थे। आग इतनी तेज थी कि बस महज 10 मिनट में पूरी तरह जलकर राख हो गई। मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस का ड्राइवर शीशा तोड़कर सबसे पहले खुद बस से कूद गया और मौके से भाग गया।जिसकी तलाश की जा रही है।
कैसे हुई दुर्घटना
इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की वजहों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह बताया जा रहा है।
यात्रियों की माने तो दुर्घटना के वक्त सभी यात्री सो रहे थे। धुआं भरने से सांस लेने में तकलीफ होने लगी। तो अफरा-तफरी मच गई। आग देखने के बाद लोग जान बचाने के लिए दरवाजे और खिड़कियों की ओर दौड़े। लेकिन ड्राइवर की अतिरिक्त सीट ने रास्ता रोक दिया। कई यात्री उसी में फंसकर नीचे गिर गए और बाहर नहीं निकल सके।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि एक किलोमीटर दूर से भी नजर आ रही थीं।बस में पर्दे लगे होने से आग तेजी से फैली । सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जल चुकी थी। इस हादसे में 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार बस संख्या UP17AT6372 बुधवार दोपहर 12:30 बजे बेगूसराय, बिहार से दिल्ली के लिए चली थी। रात में 12 बजे गोरखपुर में सवारियों को बैठाया था। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे कटे भीट गांव के पास लखनऊ आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर उसमें आग लग गई। बस में पर्दे लगे थे।इससे आग तेजी से भड़क गई।यात्री आग में फंस गए।
मृतकों में दो बच्चे शामिल
मृतकों की पहचान- .लख्खी देवी पत्नी अशोक मेहता उम्र करीब 55 साल , सोनी पुत्री अशोक महतो उम्र करीब 26 वर्ष , देवराज पुत्र रामलाल उम्र करीब 3 वर्ष , साक्षी कुमारी पुत्री रामलाल उम्र करीब 2 वर्ष के तौर पर हुई है।मृतकों में से एक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सीएम ने लिया हादसे का संज्ञान
उधर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में बस में आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान लिया।मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है ।

