मदुरै स्टेशन पर बड़ा हादसा , चारधाम यात्रियों के कोच में लगी आग
मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै में शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच (प्राइवेट कोच ) में आग लगने से 10 यात्रियों की मौत हो गई। ट्रेन में यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। घटना में करीब 20 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह प्राइवेट कोच यूपी के सीतापुर से बुक किया गया था , कुल 62 लोगों के लिए कोच बुक किया गया था, जिसमे 55 यात्री मौजूद थे, जो चार धाम यात्रा पर थे। सभी यात्री सीतापुर ,उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) टूर पर यात्रियों को लेकर पर्यटक कोच लखनऊ से मदुरै पहुंचा था, जब यह घटना सुबह करीब 5.15 बजे हुई। अधिकारियों ने कहा कि आग तब लगी जब ट्रेन शनिवार सुबह मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। डिब्बे में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी। उनका कल (27 अगस्त को) चेन्नई जाने का कार्यक्रम था। चेन्नई से वे लखनऊ लौटने वाले थे।
कैसे हुआ हादसा
वहीं रेलवे के अधिकारियों के अनुसार जिस कोच में आग लगी, वह एक निजी कोच था। इस कोच को शुक्रवार के दिन नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था। इस निजी कोच के अलावा किसी अन्य डिब्बे में कोई नुकसान नहीं हुआ। जब डिब्बा खड़ा था, तब कुछ यात्री चाय/नाश्ता बनाने के लिए अवैध रूप से लाए गए रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे गैस लीक हुई जिसके कारण डिब्बे में आग लग गई। इसकी भनक लगने पर अधिकांश यात्री बाहर निकल गए। कुछ यात्री डिब्बे को अलग किए जाने से पहले ही प्लेटफार्म पर उतर गए थे।
रेलवे देगी सहायता
दक्षिणी रेलवे ने इस हादस में मरने वालों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
कंट्रोल रूम राहत हेल्पलाइन नम्बर (उत्तर प्रदेश)
1.1070 (टोल फ्री)
2.9454441081
3.9454441075