कैंट स्टेशन पर ओजस भारत फाउंडेशन ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

कैंट स्टेशन पर ओजस भारत फाउंडेशन ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
अयोध्या (मार्तण्ड प्रभात)। ओजस भारत फाउंडेशन एवं दाना पानी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्था से जुड़े वॉलिंटियर्स ने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत जागरूकता स्पीच, नुक्कड़ नाटक और क्विज़ प्रतियोगिता से हुई। इसके बाद प्लेटफॉर्म पर जागरूकता मार्च निकालकर यात्रियों को सफाई के महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के पदाधिकारियों व वॉलिंटियर्स ने रेलवे परिसर के बाहर फैली गंदगी को साफ किया और झाड़ू लगाकर सफाई का उदाहरण प्रस्तुत किया। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण द्विवेदी एवं कुलभूषण साहू ने स्टेशन अधीक्षक शिवपूजन, यातायात निरीक्षक दिग्विजय, अमन सिंह समेत सभी रेलवे कर्मचारी व सफाईकर्मियों का आभार जताया जिन्होंने अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया।
इस मौके पर संस्था की महिला विंग अध्यक्ष अंजना मिश्रा, वॉलिंटियर्स विजया यादव, रश्मि त्रिपाठी, आशुतोष अग्रवाल, शिल्पी, सत्येंद्र द्विवेदी, अमित गुप्ता, भूमि, उत्कर्ष सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।

