हाई कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ 3 पुलिसवालों पर मुकदमा

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता ) बस्ती पुलिस के दिन ठीक नहीं चल रहे है एक एक कर पुराने कारनामे लगातार बाहर आ रहे है। ताज़ा मामला पैकोलिया थाने का है जहां 3 साल से लापता एक युवक के मामले में हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
आपको बताते चले की बस्ती में मामला एक प्रेम प्रसंग का था। सन 2018 में एक लड़की एक लड़के शिवकुमार के साथ भाग गई थी। लड़की के भाई रविकांत ने 11 सितंबर 2018 को अपनी बहन की गुमशुदगी और अपहरण की तहरीर दीी । तहरीर के आधार पर थाने में तैनात तत्कालीन दरोगा अरविंद कुमार राय और दो कॉन्स्टेबल ने लड़की की खोजबीन शुरू की और लड़की बरामद हुई और लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया। लड़के का गुमशुदगी दिखाकर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया।
स्थानीय पुलिस ने लड़की को तो बरामद कर लिया लेकिन लड़की के साथ भागे शिवकुमार का कोई पता नहीं चला है । तब से अभी तक 3 साल से एक पिता अपने लापता बेटे को ढूंढ रहा है लेकिन पुलिस और प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
अब जबकि हाईकोर्ट ने मामले पर कार्यवाही का आदेश किया तब पुलिस टीम पर एफआईआर की गई।
लापता लड़के का पिता महेश कुमार स्थानीय पुलिस के सामने गुहार लगाते थक कर हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए कार्यवाही का आदेश दिया तब जा कर कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पैकोलिया थाने में 2018 में तैनात एसआई अरविंद कुमार व दो कॉन्स्टेबल के खिलाफ पुलिस ने धारा 364 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।इनके ऊपर वादी महेश के बेटे शिव कुमार को षड्यंत्र कर गायब करने का आरोप लगाया गया है।

