Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

धर्म ध्वजा लेकर फहरा रहे भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी

संतकबीर नगर 28 सितंबर 2021

भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र के ग्राम धमरजा ,उमरी,बैरमपुर पहुंच कर धर्म ध्वजा अभियान का घर घर अलख जगा रहे है उसी क्रम में ग्राम सभा धमरजा,व उमरी कला के लोगो को धर्म ध्वजा श्रीराम के बारे में लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान भाजपा नेता श्री चतुर्वेदी ने कहा कि व्यक्ति गुरु नहीं भगवा ध्वज ही गुरु है, जो हिंदुत्व का प्रामाणिक प्रतीक है। यह सनातन धर्म का भी प्रतीक है जो हमें लघुता से गुरुता की ओर लेकर जाता है। मनुष्य ‘मैं’ के लिए नहीं ‘हम’ के लिए धरती पर आया है ,वह बलिदान करे और अपने अंदर की छिपी ऊर्जा से जन जागृति का रोशनी प्रज्वलित करें, उन्होने सभी से भाजपा के विचारों को साझा किया और कहा कि हिंदुत्व की संस्कृति सभी को आत्मसात करती है।

मानव मात्र से प्रेम करना सिखलाती है। इसलिए हिंदुत्व शब्द से भयभीत हाने की जरूरत नहीं है। सच तो यह है कि यह हमें भय से मुक्ति दिलाता है।हिंदू संस्कृति को बचाने, मानवता और सेवा धर्म को अपनाने का सभी ग्रामिणों ने संकल्प लिया।और कहा कि संस्कारी बनकर अपने माता, पिता, गुरू व राष्ट्र के प्रति सजग होकर उनका सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है। वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि हम युवा को आज राष्ट्रहित के लिए एकजुट होकर कार्य करने और अपने दायित्वों को सही तरीके से निभाने की आवश्यकता है

।इस दौरान ग्राम प्रधान धमरजा बैजनाथ मौर्य ,जगदीश चौरसिया, हलधर मौर्य ,मूलचंद सिंह जसवंत सिंह, बृजेश चौरसिया, धर्मेंद्र यादव मुकेश पाल विजय सिंह तथा उमरी कला भैरमपुर के राजबहादुर कैलाश मुन्नीलाल राम नसीम भरत सनी कुमार सचिन कुमार बैजनाथ अंकित शर्मा संतोष शर्मा सीताराम उमा देवी ग्राम प्रधान उमा देवी प्रवीण मिश्रा बबलू मिश्रा गोविंद पांडे शुभम पांडे अखिलेश्वर त्रिपाठी रूद्र मणि तिवारी मंटू गौतम सुमन चौहान रामनाथ चौहान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

×