तो ! मिल गया भारत का सबसे गरीब आदमी,105 रुपए सालाना,सुल्तानपुर जिले का है निवासी

सुल्तानपुर :-(मार्तण्ड प्रभात) चलो भारत का सबसे गरीब आदमी भी मिल गया जिसकी कुल आमदनी 105 रुपए सालाना है।ये हम नहीं कहते ये वायरल हुआ उस व्यक्ति का आया प्रमाण पत्र बता रहा है। जिसमे अंशुमान मिश्र की मासिक आय 8.75 रुपए है।इसका प्रमाणपत्र तहसील प्रशासन ने जारी किया है।
यह पूरा मामला जिले की जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर गांव का है. गांव निवासी अंशुमन मिश्र पुत्र प्रदीप कुमार मिश्रा को विगत दिनों विद्यालय में आय प्रमाणपत्र (Income Certificate) की आवश्यकता थी। इस पर उसने अपने घर के नजदीकी जनसुविधा केंद्र पर आय प्रमाणपत्र के लिए आवदेन किया।
इस पर हल्का लेखपाल देवमणि उपाध्याय ने रिपोर्ट लगाते हुए दर्शाया कि आवेदक और उसके परिवार की मासिक आय महज 8 रुपये 75 पैसा और वार्षिक आय 105 रुपये है. इस प्रमाणपत्र पर जयसिंहपुर तहसीलदार हृदयराम तिवारी ने भी हस्ताक्षर किए और 14 नवंबर को आय प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया।
हलाकी मामला प्रकाश में आने के बाद एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने जांच के आदेश दिए और लेखपाल देवमणि उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है।लेकिन फिर भी प्रशासन व्यवस्था ने एक बार चौंका तो दिया है।

