Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशबस्ती

अयोध्या पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ ने रोकी हाइवे की रफ्तार, सड़को पर लगा कई कई किलोमीटर जाम,

बस्ती ।(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता) ।अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन को उमड़े श्रद्धालुओं के अनियंत्रित होने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर पिछले कुछ दिनों से आवागमन बंद है जिसकी वजह से सड़क पर वाहनों की भारी जाम देखी जा रही है। हड़िया चौराहे से लेकर फुटहिया चौराहे तक रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। सभी वहां डायवर्जन हटने का इंतजार कर रहे हैं।

आपको बतादे कि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के एक दिन बाद डायवर्जन हटना था लेकिन अयोध्या में भारी भीड़ की वजह से अयोध्या की तरफ वाहनों के आने पर रोक लग गई है ।

जिसकी वजह से वहां चालको के साथ स्थानीय लोगो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती जिला मुख्यालय तक लोगो को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बस्ती जिले से पॉलिटेक्निक की तरफ यात्रा पूरी तरह वाहनों के खड़े होने से बंद हो गई है।

टैक्सी व अन्य सवारी वाहनों के बंद होने से मुख्यालय आने वालों को काफी परेशानी हो रही है। बुधवार को इसे लेकर जिले के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार भी किया था। अपना वाहन लेकर निकलने वाले लोगो को फुटहिया, कप्तानगंज, हर्रैया, छावनी से भी वाहनों को राम जानकी मार्ग की तरफ डायवर्ट कर दिया जा रहा है। बैरियर पर कड़ी पूछताछ के बाद कुछ ही लोगों को जिले के भीतर जाने दिया जा रहा है। वाहन चालकों की पुलिस से कई जगह बहस भी हो चुकी है।

कल रात आठ बजे तक डायवर्जन खुलने की उम्मीद 

हाईवे पर चलने के लिए शुक्रवार रात आठ बजे तक इंतजार करना पड़ेगा। अपर पुलिस महानिदेशक यातायात पीयूष मोर्डिया एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश से जारी निर्देश के अनुसार हाईवे पर अभी 26 जनवरी की देर शाम करीब 8 बजे तक डायवर्जन की स्थिति बनी रहेगी। जिसको लेकर अधिकारी लगातार हाईवे पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने बताया कि निर्देश मिलते ही बैरियर हटा लिए जाएंगे।

×