हरैया में भय फैलाने के लिए फायरिंग करने के मामले में एक गिरफ्तार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

हरैया में भय फैलाने के लिए फायरिंग करने के मामले में एक गिरफ्तार

बस्ती।(हरैया)।थाने से मारपीट की शिकायत करके लौटते समय हर्रैया फ्लाईओवर पर 18 अगस्त को कार पर फायर करने में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दो साथी अभी फरार हैं। पकड़े गए आरोपी ने कबूल किया है कि अपने मित्र के कहने पर उसने हर्रैया के फ्लाईओवर पर उसके विरोधी की कार के पीछे दहशत फैलाने और वर्चस्व कायम करने के लिए फायर किया था। पकड़े गए आरोपी के फरार साथियों की पुलिस अभी तलाश कर रही है।

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि हर्रैया थाने की पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से घटना का पर्दाफाश किया। बता दें कि हर्रैया के मुरादीपुर निवासी सुरेन्द्र वर्मा के घर के पीछे नाली छोड़ने को लेकर सनी सोनकर, सुरेन्द्र वर्मा तथा मनीष तिवारी के बीच विवाद हुआ था। कुछ समय बाद मनीष तिवारी अपने निजी कार्य के लिए तहसील जा रहे थे। उसी समय दीपक चौहान व रवि चौहान ने मनीष तिवारी को मारापीटा।

मनीष तिवारी इस घटना की शिकायत दर्ज कराने थाने पर गए थे। लौटते समय फ्लाईओवर पर बाइक से पीछा करके तीन लोगों ने फायर किया था। पूछताछ में पता चला कि इस घटना में शशांक पांडेय निवासी परशुरामपुर शामिल था। उसके साथ राजन निषाद और शुभम ठाकुर भी थे। इनमें से शशांक पांडेय को पुलिस ने बृहस्पतिवार को फोरलेन के बस्ती-अयोध्या लेन पर बेलाड़े शुक्ल जाने वाली सड़क पर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।

छात्रसंघ चुनाव से था मनमुटाव

पूछताछ के आधार पर एसपी ने बताया कि उसके दोस्त सुरेंद्र वर्मा के विपक्षी मनीष तिवारी के भाई विराट तिवारी से साकेत महाविद्यालय अयोध्या के छात्रसंघ चुनाव को लेकर मनमुटाव रहता है। जब उसे जानकारी हुई कि विराट तिवारी व उसके भाई मनीष थाने में उसके दोस्त सुरेंद्र वर्मा आदि से विवाद हो गया है तो उसके कहने पर अपने दोस्त राजन निषाद व शुभम ठाकुर के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर थाना हरैया के सामने से होते हुए थाने के बगल में खम्हरिया मोड़ पर गया। वहां से तीनों दबाव बनाने व दहशत फैलाकर वर्चस्व स्थापित करने के उद्देश्य से तमंचे से मनीष तिवारी की गाड़ी के सामने फायर कर दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

आर्म्स एक्ट 3/25 में पुलिस ने भेजा जेल

वहीं एसपी गोपाल चौधरी ने कहा कि फायरिंग की घटना के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी थी. पुलिस ने अभियुक्त शशांक पाण्डेय को बेलाड़े गांव के पास से अरेस्ट किया है. घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा पुलिस ने बरामद किया है. अभुक्त को आर्म्स एक्ट 3/25 में पुलिस ने न्यायालय भेजा है.

error: Content is protected !!
×