लोकतंत्र की रक्षा के लिये आगे आयें अधिवक्ता-शौकत अली

लोकतंत्र की रक्षा के लिये आगे आयें अधिवक्ता-शौकत अली
बस्ती। शनिवार को शहर कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष शौकत अली नन्हू ने अधिवक्ताओं से संवाद बनाया और उनसे कांग्रेस की मजबूती के लिये सहयोग मांगा। जनपद बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं ने शौकत अली नन्हू का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
शौकत अली ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अधिवक्ताओं का सर्वाधिक योगदान रहा है। महात्मा गांधी, प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल भी अधिवक्ता थे और उन्होने देश को आजाद कराने मंें निर्णायक भूमिका निभाया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज फिर देश के लोकतंत्र की मूल आत्मा पर भाजपा द्वारा चोट किया जा रहा है। ऐसे मंे सत्य की रक्षा के लिये अधिवक्ताओं को आगे आना होगा जिससे देश में कांग्रेस की मजबूत वापसी हो। अधिवक्ता आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि देश की जनता भाजपा से ऊब चुकी है और अब कांग्रेस की मजबूत वापसी तंय है।
़कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव विभूति मिश्र, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, अलीम अख्तर, सेराज अहमद के साथ ही अधिवक्ता सदावृक्ष चौधरी, अविनाश पाण्डेय, सुनैना, प्रीती चौधरी, शीतला प्रसाद मिश्रा, कालीदीन भट्ट, मो. मेहबूब, धनंजय कुमार, गीताश्वरी देवी, सुनील कुमार यादव, इजहार अली आदि उपस्थित रहे।

