अधिवक्ता आंदोलन को मिला कांग्रेस का समर्थन

अधिव्कताओं ने कहा स्वाभिमान वापस मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष
कलेक्ट्रेट पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, हापुड़ मामले में कार्यवाही की मांग
बस्ती, 13 सितम्बर। हापुड़ मामले को लेकर आन्दोलित अधिवक्ताओं का प्रदर्शन कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बुधवार को भी जारी रहा ।
अधिवक्ताओं ने सभा और भारी नारेबाजी के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अजय कुमार त्रिपाठी ने इस आंदोलन का अधिवक्ताओं के लिए महत्व बताते हुए बताया की आंदोलन काफी आगे बढ़ चुका है और अब अधिकारों के मिलने से पहले रुकना नही है।
इस बीच अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को जिला कांग्रेस कमेटी ने भी अपना समर्थन दिया है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू के साथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना समर्थन देते हुये अधिवक्ताओं को न्याय मिलने तक साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।
जिलाध्यक्ष ने कहा दो सप्ताह से ज्यादा हो गया प्रदेश भर के अधिवक्ता आन्दोलित हैं और कार्य प्रभावित हो रहे हैं और फरियादी खाली हाथ कचहरी से वापस लौट जा रहे हैं। ऐसे में गूंगी बहरी सरकार को नींद से जगाना जरूरी है। कांग्रेस कमेटी बस्ती ने अधिवक्ताओं को इस आशय से अपना समर्थन दिया है कि अधिवक्ताओं का स्वाभिमान वापस लौटना चाहिये। प्रदेशव्यापी हड़ताल से लाखों फरियादियों का हित प्रभावित हो रहा है।
अधिवक्ताओं को समर्थन देने वालों में प्रमुख रूप से एडवोकेट जितेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी, शीतला शुक्ला, कल्लू, शौकत अली नन्हू, मुन्ना शुक्ला, अलीम अख्तर सहित तमाम कांग्रेसजन शामिल रहे।

