Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

अव्यवस्था और बदइंतजामि से जूझ रहा गौशाला बनहा 

बस्ती/कप्तानगंज।  गोवंश के संरक्षण पर योगी सरकार पानी की तरह पैसा बह रही है। जगह जगह गौ आश्रय स्थल और गौशाला खोल कर उनके संरक्षण के इंतजाम किए जा रहे है। लेकिन कुछ लोग सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर पानी फेरने में लगे है। जिसकी वजह से न सिर्फ गोवंश की क्षति हो रही है बल्कि छुट्टा पशुओं से किसान की फसलों को भी नुकसान हो रहा है।

मामला कप्तानगंज विकासखंड के बनहा गौशाला से जुड़ा है। जहां अव्यवस्था और जिम्मेदारों के लापरवाही से का खामियाजा गोवंश और किसान दोनों भुगतने के लिए विवश है। गौशाला में एक तरफ जहां गंदगी का अंबार लगा है। पेय जल और पशुओं के सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है ।

Oplus_131072

पशुओं के नाद में ईट ,पत्थर के साथ अंडों के गत्ते पड़े हुए हैं । पशुओं के भोजन के लिए चारे में हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं है। पानी के लिए मोटर तो लगा हुआ है लेकिन काम नहीं करता।सौर लाइट भी मौके पर खराब थी।

गौशाला की बाड़बंदी न होने से पशुओं के सुरक्षा भी खतरे में है। मौके पर पहुंचे पत्रकार को गोवंशों की संख्या मात्र 7 थी लेकिन जब प्रधान से बात हुई उन्होंने 15 गौवंश बताया। प्रधान का कहना था कि दिन में जानवरों को छोड़ दिया जाता है।

ये अलग बात है कि रजिस्टर में 4 जानवरों के बाद से गोवंशों की कोई एंट्री नहीं है।

1
×