Saturday, April 26, 2025
बस्ती

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पहली बार तहसील मुख्यालय व कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

बस्ती । वॉल्टरगज थाना समाधान दिवस से निकलकर जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता ने पहली बार तहसील मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां पर पहुंचकर रिकॉर्ड रूम, राजस्व अभिलेख में रखे अभिलेखों का,खतौनी कक्ष,कोर्ट रूम,उपजिलाधिकारी कार्यालय,तहसीलदार कार्यालय लंबित मामलों के संबंध में जानकारी व निरीक्षण किया।

यहां से निकलकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने नगर पंचायत रुधौली के इंदिरा नगर वार्ड में स्थित कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कुल 72 पशु पंजीकृत पाए गए इसके अलावा वहां की व्यवस्था जैसे भूसा के रखरखाव,पशुओं से निकलने वाले गोबर का निस्तारण, सोलर लाइट,गौसेवक, सहित अन्य जानकारियां हासिल की। कान्हा गौशाला में लगे सोलर लाइट को शीघ्र ठीक करवाने के लिए भी निर्देश दिया।

कान्हा गौशाला में पशुओं के बेहतर इलाज के लिए पशु डॉक्टर रितेश गुप्ता से भी दी जाने वाली दवाओ के बारे में भी जानकारी हासिल की।जिलाधिकारी पंजीकरण रजिस्टर में पशुओं के घटने और बढ़ाने की स्थिति की सही प्रविष्टि न मिलने पर उन्होंने गौशाला कर्मचारियों को चेतावनी दी और शीघ्र सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, तहसीलदार रवि यादव,नायब तहसीलदार नीरज सिंह,लेखपाल अजय वर्मा, उमाशंकर,प्रशांत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

×