Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

बस्ती में लांच हुई सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125

बस्ती। पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण संरक्षण पर जोर दे रही है। यही कारण कि तमाम वाहन डीजल-पेट्रोल से इतर सीएनजी व इलेक्ट्रिक से चलने लगे हैं।बस्ती में भी पर्यावरण को देखते हुए कमर्शियल डीजल वाहनों पर रोक लगाने की तैयारी चल रही है। इसी को देखते हुए पहली बार सीएनजी वाली बाइक भी आ गई है।

बजाज फ्रीडम- 125 ने पूर्वांचल में पहली बार चलने वाली बाइक उतारी है, जिसमें पेट्रोल भरने का भी विकल्प है। बुधवार को मुंडेरवा चौराहे पर स्थित बाबा मोटर्स पर सोमवार को बजाज कंपनी ने दुनिया की पहली दो पहिया वाहन सीएनजी बाइक फ्रीडम जो एक किलो सीएनजी में 110 किलोमीटर गाड़ी जाएगी। फ्रीडम CNG मोटरसाइकिल का फीता काटा कर उद्घाटन

इस गाड़ी का उद्घाटन बजाज कंपनी की एरिया मैनेजर नावेद किदवई बजाज के एमडी रवि चौधरी बाबा मोटर्स के ओनर दीप चंद चौधरी व प्रमोद सिंह ने फीता काटकर गाड़ी का उद्घाटन किया।

अगर बात हो बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकल (Freedom 125 CNG Motorcycle) के डिजाइन की तो कुछ अलग और चेसिस काफी मजबूत देखने को मिल रहा है। यह बाइक देखने में काफी आकर्षक है और कॉम्पैक्ट और हल्की बाइक है। इसमें एक स्पोर्टी फ्यूल टैंक, बड़ी और आरामदायक सीट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक, मजबूत ग्रैब रेल, सीट के नीचे 2 किलोग्राम का CNG टैंक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंडिकेटर समेत काफी सारी खूबियां मिलती हैं। एरिया सेल्स मैनेजर ने बताया कि इस बाइक में 2 किलो सीएनजी व 2 लीटर पेट्रोल की क्षमता है। इसमें करीब 330 किलोमीटर की दूरी तय होगी। त्योहार में बाइक पर डिस्काउंट भी मिल रहा है।

इस दौरान भालचंद्र यादव, विनय कुमार, शिवम चौधरी, जयराम चौधरी सहित कई महाजूद रहे।

×