CBI को मिली सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच, बहन ने शेयर किया ये पोस्ट - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

CBI को मिली सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच, बहन ने शेयर किया ये पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच आखिरकार सीबीआई करेगी. दरअसल इस केस में बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेजी थी. केंद्र ने बिहार सरकार की ये सिफारिश मंजूर कर ली थी और सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील ने बताया था कि उन्होंने सुशांत केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है. इस खबर के सामने आने के बाद सुशांत के कई फैंस राहत की सांस ले रहे हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी इस मामले में खुशी जताते हुए ट्वीट शेयर किया है.

श्वेता ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- आखिरकार सीबीआई. जस्टिस फॉर सुशांत. उन्होंने इसके अलावा अंकिता लोखंडे के एक ट्वीट को भी रिट्वीट किया है जिसमें अंकिता ने लिखा है कि वे इस पल का काफी समय से इंतजार कर रही थीं. इसके अलावा श्वेता ने पीएम मोदी को भी अपने एक ट्वीट के सहारे शुक्रिया अदा किया.

तमाम फैंस कर रहे थे सीबीआई जांच की मांग

बता दें कि श्वेता तमाम फैंस की तरह कई दिनों से सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं. इससे पहले एक फैन ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता से कमेंट सेक्शन में भी पूछा था कि आखिर आप क्यों सुशांत के निधन को लेकर सीबीआई जांच की मांग नहीं कर रहे हैं? अगर सुशांत की फैमिली इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करती है तो सारा देश आपको सपोर्ट करेगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशांत की बहन ने कहा था कि हम मुंबई पुलिस की जांच खत्म होने और उनकी रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे थे.

Author: Martand Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×