कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट, विधानसभा घेरने के लिये लखनऊ कूच करने की थी तैयारी

कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट, विधानसभा घेरने के लिये लखनऊ कूच करने की थी तैयारी
बस्ती, 17 दिसम्बर। कांग्रेस पार्टी की ओर से 18 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा को लेकर पूरे प्रदेश में योगी सरकार की पुलिस अलर्ट मोड मे है। प्रदेश के कई जिलों से कांग्रेस नेताओं के हाउस अरेस्ट होने की सूचना मिल रही है।
योगी सरकार कांग्रेस की इस योजना को हर हाल मे विफल करना चाहती है। बस्ती में कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने खुद के हाउस अरेस्ट होने की जानकारी दी। आज सुबह रौता चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी उनके आवास पर पहुंचे और उन्हे हाउस अरेस्ट किये जाने की जानकारी दी।
कांग्रेस नेता ने कहा योगी सरकार की दमनकारी नीति का विरोध दर्ज कराने में पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सक्षम है। दरअसल योगी सरकार सच का सामना नही करना चाहती। प्रदेश भर के कांग्रेसी लखनऊ पहुचंकर योगी सरकार से चरम पर पहुंच चुकी बेरोजगारी, मंहगाई, समुदाय विशेष के उत्पीड़न, सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बुलडोजर एक्शन, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर जवाब मांगते जो तानाशाह हो चुकी योगी सरकार को मंजूर नहीं है।
इससे सच सामने आता और प्रदेश की जनता समझ पाती की मुख्यमंत्री किस हद तक मनमानी पर आमादा हैं। ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा कांग्रेस जनता की आवाज है इसे किसी कीमत पर सरकार दबा नही पायेगी। सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के भी हाउस अरेस्ट होने की सूचना प्राप्त हुई है।

