Monday, December 1, 2025
बस्ती

सभासद ने किया बैठक का बहिष्कारः समस्याओं के समाधान की मांग

सभासद ने किया बैठक का बहिष्कारः समस्याओं के समाधान की मांग

बस्ती(मार्तण्ड प्रभात)। नगर पंचायत नगर बाजार की कांग्रेस की सभासद कान्ती देवी ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करते हुये अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में ठेकेदार द्वारा मानक और गुणवत्ता विहिन कार्य कराये जाने के जांच और कार्रवाई की मांग किया है।

बोर्ड के बहिष्कार के बाद अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नगर को दिये पत्र में सभासद कान्ती देवी ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास 2.0 योजना में पिछली बार की तरह इस बार भी पक्के को पक्का वा कच्चा मकान कच्चा ही रह जा रहा है ।

सीनियर सिटीजन चार्ट केवल नगर पंचायत पर चश्पा किया गया है जिस पर समय से कोई भी कार्य नहीं हो रहा है जिससे आम जनमानस को समय पर न मिलने पर कठिनाइयां हो रही है।

ठेकेदार द्वारा काम में घोर लापरवाही और मानक गुणवत्ता विहिन कार्य कराया जा रहा है। इस संदर्भ में बार बार पत्राचार और शिकायत करने के बाद भी समस्या बनी हुई है । उन्होेने समस्याओं के निस्तारण की मांग किया है।