बिजली की आंखमिचौली व लो वोल्टेज ने रुलाया नगरवासियों को - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

बिजली की आंखमिचौली व लो वोल्टेज ने रुलाया नगरवासियों को

बस्ती। शहर में बिजली की आंख मिचौली एक बार फिर शुरू हो गयी है। सुबह से रात तक बिजली के आने और जाने का सिलसिला जारी रहता है। बिजली की आंख मिचौली के बीच लो वोल्टेज की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे लोगों की समस्या बढ़ जाती है। विदित हो कि शहरी क्षेत्र में पिछले कई माह से बिजली की आंख मिचौली जारी है। इससे भीषण गर्मी में लोगों का घर में रहना मुश्किल हो जाता है।

पूरे शहर की हालत खराब,दिन भर गायब रही लाइट

बिजली विभाग, पुराना डाकखाना वार्ड संख्या 17 के आनंद नगर कटरा की जनता को नहीं मिल रहा है लो वोल्टेज से निजात । बिजली की आंख मिचौली देखने को मिलती है। फ्रिज इनवर्टर और बिजली के उपकरण रोज के रोज खराब हो रहे हैं। बिजली के दुकानदारों और मिस्तारियों की मांग बढ़ गई है।

कटिया कनेक्शन की मदद से बिजली विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों का घर चल रहा है। शासन के आदेश की बिजली विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी धज्जियां सरेआम उड़ा रहे हैं।

जिला प्रशासन नहीं ले रहा है संज्ञान :-

बिजली का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और कटौती का सामना कब तक करना पड़ेगा इसका कोई उत्तर नही है।

यहां तक कि सरकारी कार्यालयों में भी लाइट न होने से कम काज लगभग ठप रहा

error: Content is protected !!
×